logo

कच्ची नालियाँ होने के कारण रमेश नगर वार्ड 4 की जनता के घरों में आई दरार, जनता मे भारी रोष

पानीपत।रमेश नगर वार्ड 4 पानीपत में दुर्गा मंदिर वाली गली व शहीद भगत सिंह पार्क वाली गली में नालिया कच्ची है व बारिश के मौसम में पार्क , गलियों व नालियों में पानी इकट्ठा होने के कारण पानी लोगो के मकानों की नींव में जाने से लोगो के मकान हिलने लगे है व मकानों में दरारे आ गई हैं ।


लोगो ने मांग की कि दोनों तरफ की नालियों को पक्का करवाया जाए, जिससे लोगो की निवों और मकान का बचाव हो सके । अगर इस सब से यदि किसी के जान माल का कोई नुक्सान हुआ तो पानीपत प्रशासन व हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी। इस बारे पहले भी रमेश नगर वासी कई बार पहले नगर निगम , एडीसी , डीसी , वार्ड एमसी , मेयर साहिबा , एमएलए पानीपत को समस्या से अवगत करवा चुके है । परन्तु कोई भी कार्य नहीं किया गया। नालियाँ आज तक कच्ची है। कृपा करके इन्हे शीघ्र पक्का किया जाए। जनता ने कहा कि वार्ड एमसी साहब पिछले 4 महीने से टेंडर ओर वर्क ऑर्डर होने की बात कह रहे है काम कब शुरू होगा ।नालिया पहले भी चलते पानी पर बनाई गई जो बनते ही 7-8 दिन में टूट गई ।

मौके पर रमेश नगर वासी अशोक कुमार , राजेश कुकरेजा , राजेंद्र गाहल्यान , अजय , विजय ( चीकू ) , प्रेम , कमल , सारिका , वंदना , ज्योति ने जल्द सुधार की मांग की।

6
14645 views
  
6 shares