logo

जमशेदपुर में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, उपायुक्त सूरज कुमार ने अलर्ट जारी किया

जमशेदपुर (झारखंड)। उड़ीसा के व्यंगबिल डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार ने नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद जेएनएसी विभाग का उड़न दस्ता कदमा सोनारी बागुन हातू भुईयाडीह मानगो एवं नदी किनारे रहने वाले लोगों को एलाउंसमेंट के जरिए सावधान करने में लगी है।

जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के व्यंगबिल डैम से पानी छोड़ा गया है । उसके बाद 17 तारीख की सुबह तक खरकाई और स्वर्णरेखा नदियों का जालंधर में काफी वृद्धि होने की संभावना है ।

उसे देखते हुए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को विभाग की ओर से सावधान किया जा रहा है । विभाग की टीम नदी किनारे रहने वाले लोगों को ऊपरी इलाके में जाने की सलाह दी जा रही हैं । ताकि जब बाढ़ की स्थिति बने तो कम नुकसान हो।

5
14656 views
  
17 shares