logo

कोविड-19 आपदा से बचाव हेतु कार्यशाला कर वितरित की आवश्यक सामग्री


कार्यशाला का का प्रमुख उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है।

बनखेड़ी| ग्रीन फाउंडेशन द्वारा आरसी आरसी के सहयोग से मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा स्थानीय जनपद पंचायत मीटिंग हॉल में कोविड-19 आपदा से बचाव हेतु आशा कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला आयोजित की गई।

उक्त कार्यशाला में प्रमुख रूप से तहसीलदार राजीव कहार सीईओ पूजा गुप्ता एवं बीएमओ डॉक्टर जेएस परिहार प्रमुख रूप से उपस्थित हुए उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सामाजिक संस्था सर्वोदय के समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के स्वागत पश्चात ग्रीन फाउंडेशन की ओर से रामेश्वर रावत द्वारा कार्यक्रम की महत्वता एवं कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण एवं आने वाली तीसरी लहर से कोविड-19 से किस प्रकार बचाव किया जा सके इस हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री में पल्स ऑक्सीमीटर 40 नग, 600 मास्क ,40 सैनिटाइजर की बॉटल फेस शील्ड  40 नग , एन 95 मास्क 40 नग, हेड गाउन  100 नग का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को तहसीलदार राजीव कहार सीईओ पूजा गुप्ता सहित सामाजिक संस्था सर्वोदय के सचिव जितेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया ।  tehsildar rajiv Kahar ने कहा कि आशा कार्यकर्ता एक ऐसी कड़ी है  जो ग्रामीण  लोगों से  सीधे तौर पर जुड़ी हैं और  वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने में उनकी महती भूमिका है।

संस्था सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था सर्वोदय भी बड़ी मात्रा मैं गिलोय की बेल का बारिश के दौरान  नीम के पेड़ के समक्ष रोपण करेगी । इस अवसर पर डॉ जे एस परिहार ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दी हुई सामग्री के बारे में एवं उनका उपयोग कैसे करना है इस हेतु डेमो करके बताया।

इस अवसर पर मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन हरि गोपाल आम्रवंशी सहित आर आई सीएल धुर्वे उपस्थित रहे । कार्यक्रम में शामिल वालंटियर महेंद्र राठौर राजेश रघुवंशी मुन्ना लाल नागवंशी नितिन आम्रवंशी आशा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर टीकाकरण के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहेंगे ।

***************************

तुगलकी फरमान के चलते मूंग तलाई हेतु किसान को पिपरिया मंडी ले जाने हेतु मजबूर किया जा रहा है 

 किसानों का हो रहा खुला शोषण
 
बनखेड़ी । मूंग समर्थन मूल्य पर मूंग तुलाई को लेकर बनखेड़ी ब्लॉक के किसान को अपनी उपज बेचने हेतु पिपरिया मंडी ले जाने हेतु मजबूर किया जा रहा है। इस तुगलकी फरमान से किसान खासा परेशान है। एक और अचानक मौसम के खराब हो जाने से किसान अपने सामने स्वयं अपनी फसल बर्बाद होता देख रहा है वही जैसे तैसे फसल बचाकर घर लेकर आ गया तो उसे बेचने के लिए पिपरिया का फरमान जारी कर किसान की नींद उड़ा दी बेतहाशा महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से जहां किसान का बजट गड़बड़ा गया है वही इस प्रकार के सौतेले व्यवहार से किसान बहुत दुखी है । 

इनका कहना है
किसानों की उपज की बनखेड़ी मुख्यालय पर ही तुलाई हो इस हेतु प्रशासन को लिखित में अवगत करा दिया गया है। यदि बनखेड़ी में तुलाई नहीं होती है तो किसान उग्र आंदोलन करने हेतु मजबूर होंगे  किसानों के साथ शोषित व्यवहार कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जितेंद्र भार्गव, किसान नेता
 बनखेड़ी
******************

किसान की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मौसम बेहद खराब होने के कारण उपज को रखने हेतु पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण पिपरिया तुलाई की जा रही है। किसानों को यदि अव्यवस्था हो रही है तो शीघ्र उसका निदान किया जाएगा यह सरकार किसानों के हित में कार्य करने वाली सरकार है।
चौधरी दर्शन सिंह 
प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा
******************

14
14655 views