logo

छग टीचर्स एसोसिएशन ने जिला उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर से मुलाकात कर रखी अपनी मांग


धमतरी(छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष डा.भूषणलाल चंद्राकार के नेतृत्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री निशु चंद्राकर से मुलाकात कर समयमान वेतनमान के अनुमोदित प्रस्ताव की  लंबित आदेश पर चर्चा किया और शीघ्र आदेश जारी कराने की  मांग की जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत धमतरी के उप संचालक से तत्काल चर्चा कर जानकारी दी गई कि अतिशीघ्र आदेश जारी किया जावेगा।

साथ ही साथ जिला अध्यक्ष डॉ. भूषणलाल चंद्राकार द्वारा शिक्षक (पं.)संवर्ग के पंचायत विभाग में कार्यरत अवधि के लंबित एरियर राशि भुगतान हेतु आवंटन जारी करने की मांग की गई। विदित हो कि विगत 5-6 वर्षों से शिक्षक संवर्ग के पंचायत कालीन विभाग में कार्यरत अवधि के समयमान वेतनमान, निम्न से उच्च, चिकित्सा अवकाश सहित कुछ एरियर्स राशि का भुगतान आज पर्यंत लंबित है इस ओर ध्यान आकर्षित कराया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उक्त प्रकरण के निराकरण हेतु अंतर्विभागीय कमेटी का गठन किया गया है। संघ द्वारा उक्त प्रकरणों की तरह त्वरित निराकरण एवं लंबित एरियर राशि का शीघ्र भुगतान की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष डॉ. भूषण लाल चंद्राकर,जिला सहसचिव डा.आशीष नायक, धमतरी ब्लॉक सचिव ज्ञानेश्वर सिन्हा आदि सम्मिलित थे।

68
14645 views
  
30 shares