logo

अधिकारियों के चक्कर लगाते थक चुके ग्रामीणों ने बोरझरा सरपंच के खिलाफ़ विधायक समेत एसडीएम से की शिकायत

धमतरी(छत्तीसगढ़)। देश में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक से बढ़कर अभियान चलाया जा रहा है गांव-गांव में पौधे लगाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो हरे भरे पेड़ों को कटवा कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही मामला कुरूद ब्लाक के ग्राम बोरखेड़ा में सामने आया है जिसमें ग्रामीणों ने सरपंच पर पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है।

मामला 4 साल पहले का है। ग्राम पंचायत बोरझरा के ग्रामीणों द्वारा अवैध वृक्ष की कटाई के संबंध में त्वरित कार्रवाई हेतु पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के कार्यालय पहुंच उनके कार्यालय प्रमुख औरअनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद, को ज्ञापन सौंपा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा पटवारी हल्का नंबर 19 ग्राम बोरझरा में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 255/1 एवं 257 में लगे विभिन्न किस्म के 22 पेड़ अवैध रूप से कटवा कर स्वयं के द्वारा संचालित ईट भट्ठे में उपयोग किया गया जिसकी जांच संबंधित कार्यालय भखारा  डिविजन के पटवारियों की संयुक्त दल द्वारा किया गया था लगभग 4 वर्ष के पश्चात भी अभी तक राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा 2017 में कलेक्टर जनदर्शन में कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। फरवरी 2019 को भी कलेक्टर एवं अगस्त 2017 में एसडीएम को आवेदन दिया जा चुका है साथ ही ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन में भी सरपंच की शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

अब ग्रामीण आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। गांव के प्यारेकांत साहू ने बताया कि 4 वर्ष हो गए हैं हमने सभी विभागों को आवेदन भी दे चुके हैं मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन,एसडीएम सभी को अवगत भी करा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया गया. आगे प्यारेकांत साहू ने कहा की सामान्य व्यक्ति द्वारा एक पेड़ की कटाई की जाती तो तत्काल कार्यवाही हो जाती लेकिन सरपंच द्वारा 22 पेड़ अवैध तरीके से कटवा दिए लेकिन इन पर कार्यवाही नहीं होना समझ से परे है. वही आगे बताया कि सभी विभागों में हमने पहले भी आवेदन कर चुके लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया गया।

आज पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद को त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिए हैं अगर कार्यवाही नहीं की जाएगी तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर
महेश यादव, महेश साहू उपसरपंच, टेमन लाल, झरेंद्र कुमार साहू, युवराज साहू, भेखलाल पटेल, मनराखन एव कनक राम पूर्व पंच आदि लोग उपस्थित थे।

118
14655 views
  
87 shares