logo

मजदूर का शव फैक्ट्री में रखकर हंगामा

अचलगंज। काम के दौरान फैक्ट्री मजदूर की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव फैक्टरी के बाहर रखकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की।


औद्योगिक क्षेत्र बंथर स्थित एग्रिकाम फूड प्रोसेसिंग कंपनी में कार्यरत मजदूर बंथर निवासी कैलाश (40) पुत्र पुत्तीलाल की सोमवारशाम  काम करते समय अचानक तबियत बिगड़ गई। छुट्टी लेकर वह घर जा रहा था। रास्ते मे ही वह अचेत होकर गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां देर रात उसकी मौत हो गयी।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर फैक्टरी गेट पर पहुंचे और मुआवजे की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया।बदरका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटे फैक्टरी के बाहर बैठने के बाद भी फैक्टरी प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। देर रात परिजन शव लेकर बैठे थे। मृतक कैलाश के दो बेटे व एक बेटी है। इनकी परवरिश की चिंता में पत्नी लक्ष्मी का बुरा हाल है।

26
14654 views
  
24 shares