logo

शराब की तस्करी में एक गिरफ्तार

बिजनौर। अफजलगढ़ क्षेत्र में आबकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को दबोच लिया। टीम ने उसके पास से 40 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। वहीं कच्ची शराब के मामले में ही वांछित चल रहे एक अन्य आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


सोमवार शाम मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर कच्ची शराब लेकर जा रहा है। इस पर आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार व एसआइ साहब सिंह ने संयुक्त रूप से गांव कटारमल स्थित गुरुद्वारे के पास से एक व्यक्ति को दबोच लिया। इसके पास से कच्ची शराब के 40 पाउच बरामद हुए हैं। पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली है। पूछताछ में उसने अपना नाम गांव भोगपुर बढ़ापुर निवासी बूटा सिंह पुत्र गुरदीप सिंह बताया है।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे एक अन्य आरोपित भोगपुर निवासी बूटा सिह पुत्र करनैल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कच्ची शराब बेचने व बनाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिस्ट्रीशीटर समेत पांच को दबोचा

किरतपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को 20 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक युवक को 740 नशीली गोलियों के साथ तथा तीन लोगों को जुआ खेलते हुए हिरासत में लिया है।

कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश नसीम पुत्र अनीस कुरैशी निवासी ग्राम हुसैनपुर को 20 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इकरार पुत्र इस्तखार निवासी मोहल्ला हलवाइयान को मोतीचुर तिराहे से 740 नशीली गोलियों के साथ हिरासत में लिया है। मोहल्ला अफगानान में ताश से जुआ खेलते हुए मोहम्मद कैफ, नानू तथा सुहेल निवासी मोहल्ला अफगानान को पकड़ा है। इनके पास से ताश की गड्डी तथा 740 रुपये बरामद किए गए हैं।

17
14659 views
  
3 shares