logo

पूर्व नपाध्यक्ष प्रेमलाल साहू 80 वर्षीय बुजुर्ग के आमरण अनशन से थर्राया प्रशासन,सत्याग्रह की हुई जीत

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। नगर पंचायत में व्याप्त अतिक्रमण लोहे की दुकान एवं पत्रकरो के कार्य मे हस्तक्षेप के विरोध में  80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलाल साहू  को अन्तहाल सोमवार को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। जिनके समर्थन में कुरुद के क गणेश साहू, पत्रकार बसंत ध्रुव, चंदन शर्मा, योगेश्वर साहू, नीलम साहू, युवा पत्रकार प्रतीक साहू, डागेश्वर मांडले एवं विभिन क्षेत्र से आये हुए पत्रकार बड़ी  संख्या में उपस्थित हुए और कुरुद के नेताओ भानु चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर ,राहुल गांधी विचार मंच के रमेश पांडे ने भी समर्थन दिया।

सोमवार की सुबह महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं तिलक करते हुए सत्याग्रही वरिष्ठ कांग्रेसी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम लाल साहू ने अपने आमरण अनशन का प्रारंभ किया जो सुबह से ही जनमानस की चर्चा सहित  सोशल मीडिया में टिप्पणी एवं आलोचनाओं का विषय बना रहा और इसके फकत आधे घंटे में  ही सत्य की जीत हुई और शासन प्रशासन को झुकना पड़ा ।

गौरतलब हो कि शहर के बीचोबीच स्थित दीनदयाल चौक थाना रोड में  निर्माणाधीन एक प्रेस कार्यालय के बगल में मंगल बाजार को चाकू छुरा तेज धार करने वाले कारीगर द्वारा अवैध कब्जा कर विगत कई महीनों से निर्माण को अवरुद्ध किया जा रहा था । वही लॉकडाउन के दौरान एक लोहे की शटरनुमा गुमटी लाकर निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से रोकने का कुत्सित कार्य भी किया गया । जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने लगातार सीएमओ एवं अध्यक्ष सहित नगर पंचायत प्रशासन से लगातार एवं अन्ततः पंचायत  प्रशासन की उदासीनता से आजीज आकर दो दिन पूर्व कुरुद एसडीएम को उक्त शिकायत बताते हुए दो दिनों में कार्यवाही न होने पर आमरण अनशन करने का ज्ञापन सौंपा था। किसी प्रकार की कार्यवाही न होते देख  वरिष्ठ पत्रकार एवं कुरुद के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलाल साहू को आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा 80 वर्षीय बुजुर्ग के आमरण अनशन की खबर पूरे कुरुद और आसपास क्षेत्र में जैसे जैसे फ़ैलती गई वैसे वैसे ही शासन प्रशासन के हाथ पैर फूलते गए और तत्काल एसडीएम, तहसीलदार ने संज्ञान लेते हुए प्रभारी सीएमओ को फौरी कार्रवाई करने का निर्देशन दिया।

साथ ही नगर पंचायत के जागरूक पार्षद रजत चंद्राकर, मनीष साहू,  देवव्रत साहू आदि की अभिनव पहल व समझाइश के पश्चात नगर पंचायत प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गुमटी को उठाकर जप्त करते ही पश्चात वार्ड पार्षद रजत चंद्राकर ने प्रेम लाल साहू को जूस मिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त कराया।

आंदोलन स्थल पर चर्चा करते हुए नगर पंचायत कुरूद के नेता रविकांत चंद्राकर ने बताया कि कांग्रेस शासन में नगर के वरिष्ठ नागरिक तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ट पत्रकार प्रेमलाल साहू को अपनी जमीन और आम जनता को बचाने के लिए ही आमरण अनशन तक का आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है इससे स्पष्ट हो रहा है की नगर पंचायत कुरूद में किस दर्जे की भर्रा शाही ही चल रही है।

श्री प्रेम लाल साहू ने चर्चा में बताया कि इस अतिक्रमण से मैं और मेरा परिवार मानसिक एवं आर्थिक आधार सह रहा था और इस अतिक्रमण से छुटकारा पाने का केवल एक मात्र माध्यम था की आमरण अनशन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूं या फिर नगर पंचायत कुरूद की अनदेखी को जन-जन तक पहुंचाऊं इसलिए आमरण अनशन का निर्णय लिया गया और यह निर्णय सफल हुआ प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही की मैं प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।

कांग्रेस नेता प्रतीक साहू ने नगर पंचातय अध्यक्ष और नगर प्रशासन से मांग की थी कि नगर में बाजारों के बीच लाइट नही है लाइट की व्यवस्था की जाए साथ ही साथ उसके मांग को भी पूरा किया गया।

इस मौके पर हरिशंकर साहू, रज्जन ठाकुर, कमलेश आमदे, कमलेश चंद्राकर, थानसिंन्ह ठाकुर, प्रमोद शर्मा , राघवेंद्र कुमार सोनी, कृष्णकांत साहू, रमेश पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

91
14657 views
  
51 shares