logo

भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपाइयों ने पूछे सवाल, सरकार की गिनाई नाकामियां

कुरुद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। कांग्रेस के बघेल सरकार के ढाई साल पूरे होने जा रहे है जिसे नाकामियों एवं वादाखिलाफी का काल बता प्रदेश भाजपा उनके नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया है।

इसी तारतम्य में भूपेश सरकार जवाब दो के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भूपेश के ढाई साल में दो महत्वपूर्ण कार्य हुए शराब बेचना और रेत चोरी गाँव गाँव में यहीं चल रहा हैं ना ही युवाओं को रोज़गार मिला ना ही बेरोज़गारी भत्ता ना ही बुजुर्गों का पेंशन बड़ा ना ही माताओं का ना ही बैंक के समूह के क़र्ज़ा माफ़ सरकार में हाते ही पहला कार्य पूर्ण शराबबंदी की बात की थीं अब तों घर घर शराब पहुँचा रहे हैं ना ही बिजली बील हाफ़ हुआ बल्कि कटौती चालू हों गया टैक्स हाफ़ की बात किए थे छः महीना के अंदर सभी का रेगुलर प्रत्येक ज़िला में फुट प्रोसेसिंग फार्म की स्थापना क्या हुआ तेरा वादा जनता को गुमराह करना बंद करो केंद्र में तों पत्ता साफ़ हों गया हैं बचे कुछ राज्यों की स्तिथि भी कुछ ख़ास नहीं हैं जनता आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को सबक़ सिखाने तैयार हैं। ग्राम बानगर और परखंदा के कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमति ज्योतिभानु चंद्राकर ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा ने सीधे संवाद किया।

इस अवसर पर श्रीमति ज्योतिभानु चंद्राकर ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा, टिकेश साहू महामंत्री भाजपा कुरुद, थानू साहू प्रभारी जनपद सदस्य कुरुद, श्रीमति भूमिका सिन्हा, महामंत्री महिला मोर्चा कुरुद श्रीमति निर्मला साहू, सरपंच बानग़र राकेश बैस, चर्रा मनु साहू, गणपत साहू बूथ अध्यक्ष नूतन साहू, शत्रुघन बारले सरपंच परखंदा, चैन साहु, चम्पेश्वर सोनकर, भरत पाड़े, लखन कस्यप, खिलेश साहू, खेमन निषाद, मोहन पटेल, गोविंद निषाद ,गज़रू रूपेन्द्र ,पंच ओमप्रकास निषाद, श्रीमति शैल साहू, श्रीमति अगसिया पंच मीना चंद्राकर प्रमिला गुलेशवरी निर्मलकर एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

92
14650 views
  
81 shares