logo

शासन प्रशासन आम जनता के हित मे काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहे : रमेश पांडेय

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। जनता का जनता के लिए जनता पर किया गया हित संवर्धन कार्य ही लोकतंत्र का सर्वांगीण उदाहरण हैं l जिसे करना ही प्रशाशन का मुख्य दायित्व है l प्रशासन जनता की हितैषी है और लोकसेवक जनता के हमदर्द इसी उद्देश्य को लेकर गणतंत्र का भारत देश में संविधान का आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है l जिसका परिपालन करना हर लोकसेवक का कार्य है l

कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि जनता के हितों की अनदेखी कर पक्षपात पूर्ण कार्य को अंजाम दिया जाकर जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है जो कि उचित नहीं है l प्रदेश अध्यक्ष गांधी विचार मंच छत्तीसगढ़ रमेश पांडेय ने कहा कि जनता ही लोकतंत्र की सर्वोच्चय इकाई है जिसके लिए ही सरकार और जनप्रतिनिधिऔर अधिकारी कर्मचारी सहित सभी संस्था है सर्वोच्चय शक्ति जनता में निहित है इसलिए आम जनता अपनी शक्तियों अधिकारों का उपयोग करे और हर अन्याय के विरुद्ध संगठित होकर मुकाबला करे तभी सार्थक रूप से जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था परिलक्षित होगी l जनता अपने अधिकारों के प्रति सजग हो और अपने अधिकारों को प्राप्त करे तभी वास्तविक लोकतंत्र का भारत देश में उदय होगा और गणतंत्र का मूल्य सार्थक होगा l

35
14643 views
  
14 shares