logo

भाजपा की आगामी योजनाओं में अग्रणी भूमिका निभाएगा किसान मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की वर्चुअल मीटिंग
भोपाल।  भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की वर्चुअल मीटिंग जूम एप पर संपन्न हुई । जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय, भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना है। पर प्रत्येक मंडल स्तर पर दो-दो योग शिविर लगाना है । भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि 23 जून को भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मनायेगी ।

बलिदान दिवस भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल है। बलिदान दिवस को 23 जून से डॉ. मुखर्जी की जयंती 06 जुलाई तक हर बूथ पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी की संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा किए गए रक्तदान शिविर एवं हेल्प डेस्क के माध्यम से किए गए सेवा  कार्यों की सराहना की किसान मोर्चा संगठन की आगामी योजनाओं में अग्रणी भूमिका निभाएगा । कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा किये गये सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री शरदेन्दु तिवारी, सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।

13
14646 views
  
21 shares