logo

द ग्रुप ऑफ़ हेल्प मिशन द्वारा आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में 75 लोगों ने किया रक्तदान

धमतरी(छत्तीसगढ़)। द ग्रुप ऑफ़ हेल्प मिशन के तत्वधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर पीएस एल्मा के मुख्य आतिथ्य में संत रविकर साहेब जी के संरक्षण में दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।

धमतरी कलेक्टर एल्मा ने कहा कि रक्तदान करना महान पुनीत कार्य है कोरोना जैसे महामारी के समय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इस तरह का सहयोग अत्यंत सराहनीय कार्य है, समस्त आयोजकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। संत रविकर साहेब ने शिविर में अपनी उपस्थिति प्रदान करने के लिए कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया । ऐसे सहज सरल और विनम्र मिलनसार एवं सेवाभावी अधिकारियों से लोगों को प्रेरणा मिलती है ।

महापौर विजय देवांगन ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर रक्तदान करने वालों का उत्साह बढ़ाया साथ ही धमतरी जिला की ओर से संतों आयोजकों एवं रक्तदान करने वाले को धन्यवाद दिया। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने डॉक्टरों को गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया।

रक्तदान करने क्षेत्र से लोगों ने उत्साह के साथ में अपना योगदान दिया । सेवा देने विभिन्न संस्थान एनजीओ जिसमे रेड क्रॉस सोसाइटी धमतरी, संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर, यथार्थ फाउंडेशन धमतरी, धमतरी रक्तदान एवं एंबुलेंस सेवा समिति, क्रीड़ा भारती, जय हिंद रक्तदान सेवा समिति, आस्था मंच, देवांगन समाज, जैन समाज और विभिन्न समूह के लोगों ने अपना योगदान दिया ।

जिला चिकित्सालय धमतरी, धमतरी ब्लड बैंक एवं बालाजी ब्लड बैंक तीनों जगह कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 75 लोगों ने रक्तदान कर सेवा का भावना प्रकट किया। द ग्रुप ऑफ़ हेल्पर मिशन की ओर से समस्त रक्त दाताओं का साथ ही डॉक्टरों की टीम,नर्स एवं शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले वारियर्स का आभार व्यक्त किया गया।

10
14648 views
  
12 shares