logo

लाउड स्पीकर के माध्यम से पढ़ा रहे बच्चों को शिक्षक, जगह-जगह दीवारों पर लगा वर्णमाला

जमशेदपुर (झारखंड)। बोकारो:  लॉकडाउन की वजह से इन दिनों स्कूल बंद है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए एक शिक्षक ने गांव में जगह-जगह दीवारों पर हिंदी-इंग्लिश की वर्णमाला लगा दी। साथ ही गांव के मंदिर में लगे लाउड स्पीकर को माध्यम बनाया और बच्चों की पढ़ाई शुरू करवाई।

शिक्षक लाउड स्पीकर से बोलते हैं तो दूर-दूर बैठे बच्चे उनके साथ ही इसे दोहराते हैं। हम बात कर रहे हैं चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत अंतर्गत जुनौरी गांव की। यहां शिक्षक भीम महतो की इस पहल की ग्रामीण काफी सराहना कर रहे हैं।

3
14639 views
  
16 shares