logo

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व नपाध्यक्ष

कुरूद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार 80 वर्षीय प्रेमलाल साहू अपनी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर नगर पंचायत कुरूद के सामने बैठ गए हैं। उन्हें समर्थन देने के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर पार्षद राघवेंद्र सोनी तथा विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, आई टी सेल प्रभारी कमलेश चंद्राकर, देवेंद्र साहू पहुंचे।

विदित हैं कि थाना रोड स्थित पं दीनदयाल चौक के पास चर्रा निवासी दाऊलाल विश्वकर्मा द्वारा शटरयुक्त गुमटी निर्माणाधीन प्रेस कार्यालय के दीवार से सटाकर रखते हुए न सिर्फ अवैध कब्जा किया गया है, साथ कार्यालय के निर्माण में बाधा भी पहुंचा रहा है। इससे परेशान वरिष्ठ पत्रकार तथा नगर पालिका कुरुद के पुर्व अध्यक्ष 80 वर्षीय प्रेमलाल साहू ने एसडीएम के साथ साथ थाना प्रभारी कुरुद मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुरुद तथा नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरुद को बीते 11जून को दो दिवस के भीतर कार्यवाही करने अन्यथा सोमवार से आमरण अनशन करने का ज्ञापन सौपा गया था। दो दिन बीत जाने के बावजूद आज तक स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गईं हैं जिससे व्यथित होकर प्रेमलाल साहू द्वारा नगर पंचायत के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

265
14643 views
  
121 shares