logo

जिला साहू समाज युवा प्रकोष्ठ का बैठक सम्पन्न, कार्यकारिणी गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

धमतरी(छत्तीसगढ़)। जिला साहू समाज युवा प्रकोष्ठ धमतरी का जिला स्तरीय बैठक तहसील साहू समाज भवन कुरूद में सम्पन्न हुआ। जिसके प्रमुख अतिथियों में मनीष साहू जिला उपाध्यक्ष जिला साहू समाज, हिरेन्द्र साहू जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, प्रवीण साहू जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ, राजेश साहू जिला महामंत्री, देवव्रत साहू तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मौजूद थें।

बैठक के शुभारंभ में भक्त माता कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, आरती वंदन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पमाला व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मनीष साहू ने कहा कि जिला साहू समाज द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न समाज सेवा कार्य किया गया। जिससे साहू समाज मे एकता और मजबूती दिखती हैं। समाज द्वारा होम आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन, एम्बुलेंस सेवा संचालित किया जा रहा है जिससे हमें गर्व होता हैं।  आगे उन्होंने सभी समाजिक बंधुओं के सहयोग से समाज द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं संचालित करने की बात कहीं।

जिलाध्यक्ष हिरेन्द्र साहू ने कहा कि युवा साहू समाज की रीढ़ की हड्डी हैं। समाज को मजबूती प्रदान करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। समाज को दशा और दिशा देने के लिए युवाओं को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए। साहू समाज जिला अध्यक्ष दयाराम साहू के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं। जिससे प्रभावित होकर विदेश में रहने वाले साहू बंधुओं ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के हर स्ट्रेन में साहू समाज लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। समाज सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने युवाओं को बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने और समाज के प्रति दायित्व निभाने आव्हान किया।

जिला सचिव प्रवीण साहू ने समाज मे चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर अपनी बात रखीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साहू समाज के लोग दूसरे धर्म को स्वीकार कर रहे हैं। हम माता कर्मा के संतान हैं हमें एकजुट होकर धर्मांतरण को रोकना होगा। बैठक को राजेश साहू जिला महामंत्री और राकेश साहू जिला उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।

तत्पश्चात युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए तहसील साहू समाज भवन कैंपस में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रवीण साहू और आभार प्रदर्शन कुरूद तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवव्रत साहू ने किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र साहू जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, भागवत साहू धमतरी नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, भोजेन्द्र साहू, अंकित साहू, खिलेश साहू , यक्ष साहू, खिलेंद्र साहू, गोविंदा साहू, उत्तम साहू उपस्थित थें।

जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी
बैठक में जिला युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष खिलेश साहू, जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू, जिला संयुक सचिव भानु साहू, निरंजन साहू जिला मंत्री, जिला सहमंत्री कीर्ति साहू, धनेन्द्र साहू, जिला समन्वयक डोमन साहू, कोर कमेटी सदस्य गोविंदा साहू, उत्तम साहू, यशपाल साहू, चेतन साहू, लोमश साहू, यक्ष कुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार साहू, सह मीडिया प्रभारी तुलसी साहू मनोनीत किया गया।

बैठक में पूर्व विधायक एवं कोरोना से मृत आत्माओं के शांति के लिए रखा मौन
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों ने कुरूद नगर के वरिष्ठ नागरिक व पूर्व विधायक डॉ चंद्रहास साहू एवं कोरोना महामारी से दिवंगत हुए व्यक्तियों के आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख प्रार्थना की गई।

151
14649 views
  
117 shares