logo

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री से मिले भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष


भोपाल

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री माननीय बिसाहूलाल सिंह से भाजपा किसान  मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह जी ने मिलकर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन एवं पंजीयन के विषय में चर्चा की जिसमें मौसम एवं संक्रमण कोरोना संक्रमण काल में किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन केंद्र बढाये जाने व पंजीयन की प्रक्रिया को सहज किए जाने के विषय में चर्चा हुई।

मंत्री जी ने बताया कि  प्रदेश सरकार माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की कुशल नेतृत्व में किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।  किसानों के उत्थान के लिए प्रदेश में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी की जा रही है । जिसके पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है । किसानों से आग्रह है कि प्रदेश के किसान मूंग एवं उड़द की फसल का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए अपना मैसेज आने पर समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर अपनी उड़द एवं मूंग की फसल को ले जाएं ।

मुख्यमंत्री जी को हर वर्ग का ध्यान है। गरीबों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि में पात्रता पर्ची विहीन/छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री मंडल ने खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में 50 से 62 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।

11
14644 views