logo

पोटका- जनजाति बहुल चकरी पंचायत में प्रशिक्षु उप समाहर्ता ने चलाया जागरूकता अभियान

जमशेदपुर (झारखंड)। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में तेजी लाने व इसे लेकर ग्रामीणों में फैली भ्रांतियां व अफवाहों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रही है। इस क्रम में आज प्रशिक्षु उप समाहर्ता अभय द्विवेदी ने पोटका प्रखंड अतंर्गत जनजाति बहुल चकरी ग्राम पंचायत में टीका लेने के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों से टीका लेने की अपील की ।

उन्होने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि टीका लेकर आप दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें, समाज के सभी लोगों के योगदान से ही कोरोना से जंग में जीता जा सकता है। इसके लिए सभी को टीका लगाया जाना जरूरी है । प्रशिक्षु उप समाहर्ता ने कहा कि वैक्सीनेशन से ही सुरक्षित रहा जा सकता है। वैक्सीन लेने के बाद बहुत ही कम लोगों को कोरोना हुआ है और यदि हुआ भी है तो वे जल्दी ठीक हो गए। वैक्सीनेशन के उपरांत भी उन्होंने सभी से कोविड के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने, मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।

12
14667 views
  
16 shares