logo

मंत्री हफीजुल हसन ने किया कोविड वैक्सीन कैंप का शुभारंभ, लिया दूसरा डोज का वैक्सीन

जमशेदपुर (झारखंड)। मधुपुर: नगर पर्षद सभागार कक्ष में कोविड 19 टीकाकरण शिविर का शुभारंभ सूबे के अल्संख्यक कल्याण, युवा, कार्य संस्कृति, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने किया। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने भी वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। मंत्री हफीजुल हसनै ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रसार से बचने के लिए बगैर किसी भ्रम में आये कोविड का टीका लें। उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से सभी सुविधायें मौजूद है। कोई दिक्कत नहीं है।

अनुमंडल अस्पताल को बीसीएसडी द्वारा मिला ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर।
वही मंत्री हसन ने कोविड वैक्सीन लेने के बाद मंत्री हफीजुल हसन द्वारा स्वयंसेवी संस्था बीसीएसडी के सहयोग से शेलोम स्कूल प्रबंधन द्वारा मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल को पांच ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सौंपा गया।

इस दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि शेलोम स्कूल द्वारा कोरोनाकाल के दौरान बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. शेलोम स्कूल द्वारा लगातार सेवा का कार्य किया जा रहा है। लोगों को भी इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

3
14657 views
  
2 shares