logo

पूर्वांचल में कोरोना के म्यूटेंट का पता लगाने में जुटा BHU, हैदराबाद में चल रही जांच

कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से संक्रमण तेजी से बढ़ा, उसको लेकर वैज्ञानिक अध्ययन में जुट गए हैं। बीएचयू में कोरोना के अलग-अलग म्यूटेंट का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। इस अध्ययन से न केवल अलग-अलग म्यूटेंट की जानकारी मिल सकेगी, बल्कि समय रहते जानकारी मिलने के बाद तीसरी लहर से निपटने में भी कारगर होगी।

कोरोना की दूसरी लहर में अलग-अलग म्यूटेंट मिलने के मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि सबका प्रभाव भी अलग-अलग रहा है। डबल, ट्रिपल म्यूटेंट भी मिल चुके हैं। बीएचयू के वैज्ञानिकों के मुताबिक बनारस समेत आसपास के जिलों में करीब आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग म्यूटेंट हैं।
प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के अनुसार प्रथम दृष्टया अभी पूर्वांचल में आधा दर्जन से अधिक म्यूटेंट का पता चला है। जांच रिपोर्ट और चल रहे अध्ययन से सही जानकारी मिल सकेगी। बताया कि इसी सप्ताह तक हैदराबाद से रिपोर्ट भी मिलने की संभावना है। इसके बाद पता चल सकेगा कि पूर्वांचल में कितने तरह के म्यूटेंट सक्रिय हैं। इससे दूसरी लहर के साथ ही तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

7
14638 views