logo

सुंदरनगर अंचल के सीआई एक्शन में, हितकू में सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध रोकवाया, लग गया सरकारी बोर्ड


जमशेदपुर : जमशेदपुर का अंचल कार्यालय सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन में आ गया है. सोमवार को हितकू में सरकारी जमीन पर माला दास की ओर से भव्य मकान बनाया जा रहा था. सूचना पर सीआई बलवंत सिंह सुंदरनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और काम रोकवा दिया. यहां पर सरकारी बोर्ड भी लगा दिया गया है. सीआई के अनुसार मकान को मंगलवार को तोड़ा जाएगा.
सड़क किनारे सीढ़ी बनाकर कब्जा करने पर भी लगाया रोक
सुंदरनगर के हितकू ईलाके में मेन रोड पर एक दुकानदार की ओर से दुकान के ठीक सामने सड़क किनारे सीढ़ी बनाने का काम किया जा रहा था. इसपर रोक लगवा दिया गया है.
परसुडीह थाने में सरकारी बोर्ड उखाड़ने पर 2 केस
परसुडीह के गदड़ा ईलाके में सरकारी बोर्ड उखाड़े जाने के खिलाफ परसुडीह थाने में सोमवार को दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में अंचल विभाग पूरी तरह से एक्शन में है.
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के बारे में सीआई बलवंत सिंह ने कहा कि हितकू में बने आलीशान मकान को मंगलवार को बुल्डोजर लगाकर धराशायी किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान नहीं बनाएं. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बलवंत सिंह, सीआई, जमशेदपुर अंचल

6
192 views