logo

बहराइच मे दर्दनाक घटना — ड्यूटी से लौट रहे दारोगा राहुल गुप्ता की सड़क हादसे में मौत, ये ग्राम - नवली, गाज़ीपुर के मूल निवासी थे.


खबर गाज़ीपुर से

जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर क्षेत्र के गूढ़ चौराहा के पास बीती रात एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में चौकी जालिम नगर में तैनात दारोगा राहुल गुप्ता की मौत हो गई। मूल रूप से ग्राम नवली, थाना रेवतीपुर, जनपद गाज़ीपुर निवासी राहुल गुप्ता, बहराइच मे अपनी ड्यूटी से चौकी वापस लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी

सूचना मिलते ही थाना मोतीपुर प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दारोगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोतीपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गृह जनपद गाज़ीपुर में पसरा मातम

मौत की सूचना जैसे ही ग्राम नवली, गाज़ीपुर पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
राहुल गुप्ता चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और लगभग दो वर्ष पूर्व उनकी शादी गाज़ीपुर के तरांव निवासी श्वेता गुप्ता से हुई थी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने घटना की पुष्टि की

घटना की पुष्टि बहराइच पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा की गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से जिला संवाददाता विवेकानंद राय की दूरभाष पर हुई वार्ता में भी इस दुखद घटना को सत्यापित किया गया। पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

शोक संदेश और सम्मान

सहकर्मियों ने दारोगा राहुल गुप्ता को कर्तव्यनिष्ठ, शांत स्वभाव और ईमानदार पुलिसकर्मी बताया। उनकी आकस्मिक मृत्यु से पुलिस विभाग में गहरा शोक है।

जिला संवाददाता, विवेकानंद राय
गाज़ीपुर
वन्दे भारत news tv

30
2449 views