
रायबरेली: गदागंज चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा—एक की मौत, दो गंभीर
रायबरेली। जिले के गदागंज चौराहे पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। भट्ठे पर काम करने जा रहे तीन बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और एक युवक उसकी चपेट में आकर मौके पर ही मौत के मुंह में समा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमन पुत्र राजकुमार, निवासी खलास बेला गुसुसी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवकों की पहचान सतेंद्र पुत्र अवधेश, निवासी तिवारी का पुरवा, और जगदीश, निवासी हरदी टिकरिया, थाना जगतपुर के रूप में की गई है। तीनों सुबह करीब 7 बजे बाइक से भट्ठे पर काम करने जा रहे थे।
वही स्थानीय लोगों के अनुसार डलमऊ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही गदागंज चौराहे के पास पहुंचा, उसने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और अमन उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार की मदद से घायल सतेंद्र और जगदीश को एम्बुलेंस से सीएचसी दीन शाह गौरा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और लोग चौराहे पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।