logo

विभागों की परिसंपत्तियां जीआईएस पोर्टल पर दर्ज हों डिस्ट्रिक्ट जीआईएस प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक आयोजित

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट जीआईएस पोर्टल के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त संजीव सिंह ने ऑनलाइन जुड़कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग अपनी परिसंपत्तियों की जानकारी एमपीएसईडीसी को उपलब्ध करायें जिससे उन्हें पोर्टल पर दर्ज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर सही जानकारी दर्ज हो। संभागायुक्त ने कहा कि कार्य योजना बनाकर जीआईएस पोर्टल पर शत-प्रतिशत मैपिंग कर ली जाए। आंगनबाड़ियों, स्कूल, पंचायत भवन, छात्रावास सहित विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियां पोर्टल पर दर्ज की जाएं। इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। परिसंपत्तियों का वर्गीकरण सही हो। बैठक के दौरान परख पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

3
89 views