
Kota: कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. प्रताप सिंह धाकड़ के कोटा आगमन पर स्वागत किया
कोटा, 9 दिसम्बर। महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. प्रताप सिंह धाकड़ के कोटा आगमन पर किराड़ समाज संस्था की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि किसान समाज मिलकर ही उन्नत कृषि के लिए कार्य कर सकते हैं। भावी पीढिय़ों को रसायन मुक्त व पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना वैज्ञानिकों व किसानों की मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए। किसान शुरूआत में कम जगह पर प्राकृतिक खेती को अपनाएं और धीरे-धीरे उसका क्षेत्रफल बढ़ाते जाएं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों को बेहतर मूल्य दिलवाने के लिए उपभोक्ताओं से सामंजस्य व सीधे तौर पर जुड़कर आपस में विश्वास पैदा करना जरूरी है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किराड़ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार मेहता, प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता, रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य और महासभा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष मेहता, शरणलता मेहता, भाजपा नेता प्रकाश मेहता, उपाध्यक्ष गिरिराज मेहता, महासभा के जिलाध्यक्ष रामनिवास मेहता, श्री कल्याणरायजी क्षत्रिय किराड़ विकास समिति के महासचिव जगदीश मेहता, किराड़ समाज ट्रस्ट के महामंत्री घनश्याम मेहता, शिक्षाविद नीरज मेहता, गिरीराज किराड़ समेत कईं लोग मौजूद रहे।