logo

ढीमरखेड़ा वन रेंज में व्याप्त भ्रष्टाचार हो रहा है वन रक्षक अपने निवास में रहते हैं और उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती है

ढीमरखेड़ा वन रेंज में व्याप्त भ्रष्टाचार हो रहा है वन रक्षक अपने निवास में रहते हैं और उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती है।
ढीमरखेड़ा कटनी, ढीमरखेड़ा वन रेंज में भारी भ्रष्टाचार का बोलबाला है फर्जी मस्टररोल बना कर मजदूर को मजदूरी दी जा रही है शिकायत करने पर रेंजर महोदय का जबाब रटा रटाया है सभी कार्य देखरेख में किया जाता है यह सब कागजों में सीमित है जमीनी हकीकत कुछ और बया करती है कटनी शहर से बड़े ठेकेदार सैलारपुर भीतरी में मजदूरी का पेमेंट किया गया है इसकी जांच ना करके रेंजर महोदय वनरक्षक शुभम पाण्डेय को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं रेंजर महोदय ने लिखा है दोनों व्यक्तियों को जांच हेतु पत्र क्रमांक २२७७ दिनांक २७/११/२०२५ के माध्यम से बुलाया गया है यह पत्र आज दिनांक तक दोनों व्यक्तियों को नहीं मिला है।यह सी एम हेल्पलाइन पर रेंजर महोदय ने लिखा है।
मेरे सी एम हेल्पलाइन पर उपरोक्त शिकायत दर्ज करवाई थी।२८/१०/२०२५,३१/१०/२०२५,६/११/२०२५,१२/११/२०२५,१४/११/२०२५ को की थी उन्होंने हमसे यह कहा था कि आप शिकायत बंद करवा दीजिए हम कठोर कार्रवाई करेंगे। इसके बाद दिनांक ०२/१२/२०२५ समय १२,२८ बजे वनरक्षक शुभम पाण्डेय कटनी में घूम रहे हैं इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि कोई कार्रवाई वनरक्षक पर रेंजर महोदय करते हैं तो सारी पोल रेंजर महोदय की खुल जायेगी ।यह एक उदाहरण है इनके कार्यक्षेत्र में सभी काम फर्जी तरह से हो रहे हैं ।
मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से मांग है रेंजर महोदय ढीमरखेड़ा कटनी की जांच अत्यंत जिला के अधिकारी से करवाकर शासन का पैसा बचाया जा सकता है।

6
537 views