
सुषमा के शिव रक्षा स्त्रोतम नृत्य पर झूमे दर्शक
सुषमा के शिव रक्षा स्त्रोत नृत्य पर झूमे दर्शक
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुषमा कुमारी ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को सराबोर किया तो दर्शक तालिया बजाते रहे। सुषमा ने प्रथम प्रस्तुति अर्धनारीश्वर, कर सोहे डमरू दीमक डीम डीम,, की प्रस्तुति की तो शिव रक्षा स्त्रोतम, धमाल ताल और ठुमरी पर नृत्य दिखाए। गीत के बोल सैया रूठ गए मैं मनाती रही, पर क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से तालियां बजवाई। अगली प्रस्तुति तीन ताल के दो रूप, सूफी नृत्य मोहे छेड़ो ना नंदलाल गरबा लगाकर मुझको सताए,,, जैसे कई शानदार नृत्य की प्रस्तुति कर करतल ध्वनियां से स्वागत होता रहा ।कार्यक्रम के अंत में एस एस बी के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार , अनिल कुमार हवलदार ने सुषमा कुमारी की टीम को सम्मानित किया। मंच संचालन जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्ति उद्घोषक रंगकर्मी बिट्ठल नाथ सूर्य ने किया। इसके पश्चात रोशन कुमार एंड टीम की भी प्रस्तुति हुई एवं उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोहन प्रकाश, रश्मि कुमारी, जिला नजारत शाखा के मनोज कुमार ,विनोद राम समेत अनेक लोग उपस्थित थे ।