logo

रायबरेली से बड़ी खबर – एसआईआर कार्य में बाधा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट, तीन पर मुकदमा दर्ज



रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे पंडित, मजरे रोखा गांव में एसआईआर (SIR) कार्य के दौरान गंभीर विवाद का मामला सामने आया है। मतदाता सूची में नाम न होने से नाराज भाई–बहन ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर हमला कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

जानकारी के अनुसार, महिला बीएलओ विमलेश कुमारी 8 दिसंबर को बूथ संख्या 75, प्राथमिक विद्यालय पूरे कुंडल पर एसआईआर फॉर्म मैपिंग का काम कर रही थीं। इसी दौरान गांव के मनीष अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और अपनी बहन का नाम मतदाता सूची में न होने पर आपत्ति जताई। बीएलओ ने बताया कि उनका निवास ग्राम मुंडीपुर थाना ऊंचाहार में दर्ज होने के कारण अभी नाम शामिल नहीं है।

यह सुनकर मनीष की बहन प्रीति (पत्नी शिवम, निवासी पूरे पंडित) भी मौके पर पहुंच गई और दोनों ने बीएलओ से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने एसआईआर के फॉर्म भी फाड़कर पास के तालाब में फेंक दिए, जिससे सरकारी कार्य बाधित हो गया।

डीह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

0
57 views