खानपुर कलां निवासी धर्मबीर सिंह पुत्र लख्मी घर से लापता
खानपुर कलां -खंड के गाँव खानपुर कलां निवासी धर्मबीर सिंह पुत्र लख्मी रविवार को घर से लापता हो गया। जानकारी देते हुए उनके बड़े बेटे अनिल ने बताया कि शाम 6 बजे के आस पास उनके पिता भैंस का दूध निकालने के बाद घूमने के लिए घर से निकल गए। जब देर शाम तक भी घर नहीं लौटे तो घर वालों ने चिंतित होकर उनको ढूँढना शुरू किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। अनिल ने बताया कि अपने पिता को ढूंढने के लिए उनका छोटा बेटा सोमवार को अपने साथियों के साथ उन्हें हरिद्वार तक भी ढूंढ आया लेकिन उनकी कोई खबर नहीं है। परिवार ने सदर थाना गोहाना में अपने पिता के गुम होने की प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है।
फोटो कैप्शन :- फाइल फोटो धर्मबीर सिंह।