logo

Lokayukta ने लिया बड़ा एक्शन — पटवारी रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरफ्तार

खरगोन जिले के महेश्वर (तहसील मंडलेश्वर) से एक पटवारी, Chhatar Singh Chauhan, को लोकायुक्त पुलिस ने तब दबोचा जब वह जमीन नामांतरण की प्रक्रिया के लिए ₹25,000 रिश्वत स्वीकार कर रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि पटवारी ने पहले नामांतरण के एवज़ में ₹1,00,000 मांगे थे, बाद में ₹50,000 तय हुआ — और पहली क़िस्त लेने पर ही कार्रवाई हो गई। 

1
88 views