logo

■ बोकारो : सड़क दुर्घटना में बाप - बेटे की मौत l

बोकारो में हुई एक सड़क दुर्घटना में बाप - बेटे की मौत हो गई। बाप - बेटे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा घटित हुआ। यह मामला बनगड़िया ओपी क्षेत्र का है। 07 दिसंबर की देर शाम पर पर्वतपुर सिंह टोला के निवासी कैलाश सिंह और कृष्ण सिंह को ONGC के लिए काम करने वाली लक्ष्य पावर टेक की एक गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। 08 दिसंबर की सुबह ओएनजीसी के निर्माणाधीन जीसीएस प्लांट के गेट के रख कर मुवावजे की मांग शुरू हुई। साथ ही #चास तलगड़िया पथ पर बनगड़िया ओपी के समीप लोगों ने मुआवजे की मांग के साथ सड़क जाम कर दिया। ओएनजीसी के अधिकारियों ने वार्ता के दौरान बताया कि वह गाड़ी उनकी कंपनी की नहीं है। करीबन 09 घंटे के जाम के बाद यह तय हुआ कि 21 लाख का मुआवजा और आश्रित को नौकरी कंपनी देगी। इसके बाद जाम हटा और शव को दाह संस्कार के लिए लोग ले गए।

18
459 views