
समर स्टडी हॉल में बड़े उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ प्रदर्शनी एवं धमाल फेट का आयोजन
काशीपुर के समर स्टडी हॉल में वार्षिक प्रदर्शनी एवं धमाल फेट का आयोजन बड़े ही उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के माननीय मेयर दीपक बाली रहे, जिन्होंने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम में पधारे अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का सांस्कृतिक पर्व अत्यंत आकर्षक रहा। मंच की शुरुआत गणेश वंदन्ना से हुई जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद छात्रों ने "Together We Are Family" पर प्रस्तुत समूह-नृत्य में एकता और सहयोग का संदेश दिया। पहाड़ी संस्कृति की झलक पेश करते हुए विद्यार्थियों ने नंदा राज जात यात्रा पर विशेष प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
शैक्षणिक उपलब्धियाँ को सम्मानित करने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा कक्षा 12 के मेधावी छात्री का सम्मान किया गया। साथ ही, विद्यालय के उन समर्पित शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने 15 वर्षों तथा 10 वर्षों की उल्लेखनीय सेवा पूर्ण की।
विशेष रूप से, सुमित विष्ट और किशोर पालीवाल को बोर्ड परीक्षा में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में प्रशांत कुमार को शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर तैयार किए गए मॉडल, चार्ट और प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहे। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी अंग्रेजी, एस्ट्रो पाठशाला, रोबोटिक्स और कला से जुड़े कार्यों ने छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को दर्शाया।
कार्यक्रम के साथ ही आयोजित धमाल फेट में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और मनोरंजक खेलों जैसे लकी डिप फिश दा बोतल, फीड़ दा जोकर आदि खेलो ने बच्चों की उत्सुकता बढ़ाई। बच्चों और अभिभावकों ने अलग-अलग फूड स्टॉल, खेल, और गतिविधियाँ का खूब आनंद उठाया और डीजे पर खूब मस्ती की। इस मेले में बच्चों को लकी ड्रा के द्वारा प्रत्येक घंटे में इनाम दिए गए। मेगा ड्रॉ में एक होडा शाइन मोटरसाइकिल, एलइडी टीवी, मोबाइल फोन, हेडफोन, प्रेस मिक्सर ग्राइंडर आदि पुरस्कार रखे गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार हाँडा शाइन मोटरसाइकिल नवरूप सिंह ने जीती। द्वितीय पुरस्कार सैमसंग स्मार्ट टीवी तेजस अरोड़ा ने जीता। तृतीय पुरस्कार 5G मोबाइल फोन अंश खत्री ने जीता तथा मिक्सर ग्राइंडर शौर्य जीत कुमार, स्मार्ट वाँच सागर नेगी नेक बैंड अमन मुस्तफा, ईयरफोन पूजा, प्रेस आशीष
खन्ना व यशिका कक्कड़ ने जीती इसके साथ ही गिफ्ट हॅपर मानव चावला व अविका ने जीते। पुरस्कार जौलने पर अभिभावकों व बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय की अध्यक्षता मुक्त सिंह डायरेक्टर अनुराग कुमार सिंह प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई दी।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया जी ने कहा कि इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभाओं को मंच दिया बल्कि विद्यालय परिवार में एकता उत्साह और रचनात्मकता का संदेश भी स्थापित किया।