उपजिलाधिकारी तथा स्थानीय थाना प्रशासन को एक औपचारिक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
गदरपुर न्यूज 08/12/2025
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन, उत्तराखंड टीम द्वारा क्रिसमस महोत्सव एवं क्रिसमस रैली को पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु उपजिलाधिकारी तथा स्थानीय थाना प्रशासन को एक औपचारिक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
संगठन ने प्रशासन से यह आग्रह किया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, भीड़-प्रबंधन के उचित उपाय सुनिश्चित किए जाएँ तथा सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे क्रिसमस महोत्सव का आयोजन सफल, सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित रूप से संपन्न हो सके।
आइमा मीडिया संवाददाता