logo

शैक्षिक सहली में छात्राओं को धार्मिक स्थल पर स्कार्फ पहनाना पड़ा भारी; प्रिंसिपल समेत 8 शिक्षकों पर भुसावल में अपराध दर्ज

समाचार:
महाराष्ट्र के जळगांव ज़िले के भुसावल शहर स्थित सेंट अलायन्स स्कूल द्वारा ‘सद्भावना दिवस’ के उपलक्ष्य में 11 सितंबर को विद्यार्थियों के लिए शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सहल आयोजित की गई थी। लेकिन इस दौरान एक धार्मिक स्थल में प्रवेश करते समय कुछ छात्राओं को जबरन स्कार्फ पहनाने और उसी स्थान पर छात्रों को धार्मिक पुस्तिकाएँ बाँटने का आरोप सामने आने के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कई अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से कड़ा विरोध जताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल ने बिना अनुमति बच्चों पर धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करने का दबाव बनाया। मामले ने तूल पकड़ा तो कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों ने भी आक्रामक रुख अपनाकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज कर दी। पिछले कई दिनों से भुसावल शहर में इस मुद्दे को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ था।
प्रिंसिपल समेत आठ शिक्षकों पर अपराध दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए भुसावल के गट शिक्षा अधिकारी किशोर वायकोले स्वयं भुसावल शहर पुलिस थाने पहुंचे और स्कूल के प्रिंसिपल समेत आठ शिक्षकों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित शिक्षकों पर अपराध दर्ज कर लिया है, जिससे शैक्षणिक क्षेत्र में खलबली मच गई है।
फिलहाल स्कूल प्रशासन ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, अभिभावकों और स्थानीय संगठनों की मांग पर पुलिस तथा शिक्षा विभाग यह जांच कर रहे हैं कि क्या इस घटना में छात्रों के धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन हुआ है।

16
750 views