logo

बीदासर के घंटियाल गांव की दुखत घटना सुबह सोच के लिए गई बच्ची जब वापस घर नहीं पहुंची

बीदासर के घंटियाल गांव की दुखत घटना सुबह सोच के लिए गई बच्ची जब वापस घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने जब पता किया तो बच्ची का सव झाड़ियां के अंदर मिला 15 वर्षीय बच्ची थी पहले डूंगरगढ़ और अब बिदासर आखिर हो क्या रहा है इंसानियत हकीकत में मर चुकी है मैं राजस्थान सरकार को वह पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं ऐसे दरिंदों को तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए जिससे जुर्म पर कुछ अंकुश लगे बहुत दुखद घटना जय हिंद जय भारत

2
427 views