logo

मेरठ में जमीन खरीद को लेकर बड़ा विवाद: समाजवादी नेता सूर्य प्रकाश ने मंत्री सोमेंद्र तोमर पर लगाई गंभीर आरोप, उच्च स्तरीय जांच की मांग

मेरठ। मेरठ जिले में भूमि खरीद से जुड़े एक मामले ने राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज कर दी हैं। समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता सूर्य प्रकाश उर्फ शेरा जाट, निवासी ग्राम इस्लामाबाद, छिलौरा (मेरठ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए एक पत्र में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पर बड़े स्तर पर अनियमितताओं और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शिकायत की प्रति जिलाधिकारी मेरठ को भी भेजी गई है।

सूर्य प्रकाश के अनुसार, मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मेरठ के कायस्थ गांवड़ी क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की दलित पट्टे की भूमि को योजनाबद्ध तरीके से अपनी संस्था ‘शांति निकेतन ट्रस्ट’ के नाम दर्ज करा लिया। यह भूमि मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) की कॉलोनी के पास स्थित है, जिसकी वर्तमान बाजार कीमत शिकायतकर्ता के अनुसार पाँच से सात गुना अधिक हो चुकी है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस पूरी प्रक्रिया में प्यारे लाल शर्मा अस्पताल के एक डॉक्टर तथा एडीएम प्रशासन की भूमिका गंभीर संदेह के दायरे में है। समाजवादी नेता का आरोप है कि पिछले तीन वर्षों में मंत्री द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों की खरीद की गई है, जिसकी स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होना आवश्यक है। शिकायत के साथ संबंधित अखबार की खबर की छायाप्रति भी संलग्न की गई है।

इस प्रकरण ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है और जिले में पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो चली है। स्थानीय नागरिक भी मामले की सत्यता सामने लाने के लिए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

6
472 views