logo

हाड़ौती अतुल का भव्य पत्रकार सम्मान एवं मिलन समारोह सम्पन्न निष्पक्ष पत्रकारिता की दिशा में नया संकल्प

हाड़ौती अतुल का भव्य पत्रकार सम्मान एवं मिलन समारोह सम्पन्न
निष्पक्ष पत्रकारिता की दिशा में नया संकल्प, संपादक युवराज देवड़ा ने सभी पत्रकारों का किया सम्मान

रामगंजमंडी। रविवार को रामगंजमंडी नगर में हाड़ौती अतुल टीम का वार्षिक मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हाड़ौती संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह की विशेषता यह रही कि हाड़ौती अतुल के संपादक युवराज सिंह देवड़ा ने स्वयं सभी पत्रकारों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और पत्रकारिता क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रत्येक पत्रकार को उनके कार्यक्षेत्र में निष्पक्ष व जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं तथा आगे की कार्यप्रणाली और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

*पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर गहन विमर्श*

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष पत्रकारिता की जिम्मेदारियों, अधिकारों और वर्तमान चुनौतियों पर सार्थक संवाद स्थापित करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। कई स्थानों पर “राजनीति का चोला ओढ़े” कुछ मीडिया संस्थान निष्पक्ष पत्रकारिता की छवि को प्रभावित कर रहे हैं।

वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की कि—
“जब मीडिया सत्ता और अधिकारियों की चापलूसी में उलझ जाती है, तब आमजन की समस्याएँ पीछे छूट जाती हैं। ऐसे समय में सच्चे और निडर पत्रकार ही लोकतंत्र की रीढ़ को मजबूती देते हैं।”
उन्होंने कहा कि जनहित आधारित खबरें उठाने वाले पत्रकारों को दबाने की कोशिशें लोकतांत्रिक मूल्यों पर भारी पड़ रही हैं, जो चौथे स्तंभ के लिए चुनौती है।

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान*

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनहित उन्मुख पत्रकारिता को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

*कार्यक्रम में रहे प्रमुख पत्रकार*

इस अवसर पर कोटा से अजयराज सिंह चौहान, जसराज सिंह भड़ाना, पंकज सिंह चौहान, गोविंद कुमार मंडावत, विजय सामरिया, मोहन धाकड़, सांगोद से राजकुमार कुशवाहा, मोड़क से सोनू यादव, सातलखेड़ी से मांगीलाल चरण, भावनीमंडी से सतीश पोरवाल, झालावाड़ से नवनीत सिंह, बकानी से श्याम कुशवाह, कृतिका कुशवाह, रामगंजमंडी से रोहित यादव, हर्ष गहलोद, लक्षय नामदेव, अन्नू नागर सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। सभी पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती और उद्देश्यपूर्ण पत्रकारिता की दिशा में सुझाव दिए।

*स्नेह भोज के साथ हुआ शानदार समापन*

कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ, जहां सभी पत्रकारों ने आपसी सहयोग, टीम भावना और संगठन की मजबूती का संकल्प लिया।
समारोह ने न केवल पत्रकारों को एक मंच पर जोड़ा बल्कि निष्पक्ष और साहसी पत्रकारिता के प्रति नया उत्साह भी जगाया।

8
498 views