logo

कोरबा में मंत्री के भूमिपूजन के बाद बालको के जी-9 प्रोजेक्ट पर डीएफओ ने लगा दी रोक

कोरबा में मंत्री के भूमिपूजन के बाद बालको के जी-9 प्रोजेक्ट पर डीएफओ ने लगा दी रोक
Writing by : Anujkumar sahu

पूर्व मंत्री जयसिंह की शिकायत के बाद एक्शन... गरमायी राजनीति छग अपडेट । कोरबा बालकोकेG-9 बहुमंजिला आधुनिक भवन के निर्माण पर डीएफओं ने रोक लगा दी है। आपको बता 15 दिन पहले ही उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बालको के इस G - 9 प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया था। भूमिपूजन के बाद प्रबंधन बिल्डिंग निर्माण के कार्य को गति देता, इसी बीच पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस निर्माण पर गंभीर अनियमितता और मनमानी के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और कलेक्टर से शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद अब डीएफओं ने बालको प्रबंधन के G-9 प्रोजेक्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया है। डीएफओं के इस आदेश के बाद एक बार फिर जिले की राजनीति गरमा गयी है गौरतलब है कि कोरबा जिले में संचालित बालको प्रबंधन को लेकर एक बार फिर राजीति गरमायी हुई है। पूर्ववर्ती सरकार में जो कांग्रेस के नेता बालको के पक्षधर थे, वहीं अब बालको के खिलाफ मोर्चा खोलकर विरोध कर रहे है। ताजा मामला बालको के सेक्टर 6 में बनने वाले जी - 9 बहुमंजिला आधुनिक आवासीय मकानों के निर्माण से जुड़ा है। जिसका हाल ही में 17 नवंबर को श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने भूमिपूजन किया था। मंत्री देवांगन के भूमिपूजन के ठीक 3 दिन बाद पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस निर्माण पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत कर जांच की मांग की थी। जयसिंग ने बालको के इस प्रोजक्ट के निर्माण संबंधी अनुमति में गंभीर अनियमितताओं के साथ ही कानूनी नियमों का उल्लंघन किये जाने का गंभीर आरोप लगाया था। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्या लगाये थे आरोप ? बालको के G-9 भवन निर्माण पर जयसिंह अग्रवाल ने प्रबंधन पर राजस्व नियमों, पर्यावरणीय कानूनों, वन संरक्षण अधिनियम समेत सभी वैधानिक नियम और कानून की धज्जियां उड़ाने का गंभीर आरोप लगाया था। जयसिंह अग्रवाल ने बालको प्रबंधन पर मनमानी और नियमों की धज्जियां उड़ाकर 9 मंजिला भवन बनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन और वन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाये थे। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बालको के इस निर्माण पर तत्काल रोक लगाकर जांच की मांग करने के साथ ही कलेक्टर अजीत वसंत को भी इसकी शिकायत की थी। जिस पर अब कोरबा डीएफओं ने निर्माण कार्य पर स्टे लगाकर जांच शुरू कर दी है।

3
231 views