logo

नवाबगंज में SIR फॉर्म जमा कराने का विशेष अभियान

आगरा।07/12/2025 नवालगंज नूनिहाई रोड स्थित राम लखन इंटर कॉलेज पर SIR फॉर्म जमा करने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सरकारी टीम के साथ कई समाजसेवी संगठनों ने सहयोग दिया। जैसे-जैसे फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आई, लोगों में विशेष उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।
इस अभियान में वार्ड 67 के पार्षद जी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामसुंदर अग्रवाल (बॉबी भाई), संजय बंसल, अवनीश गुप्ता, सचिन गुप्ता, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे और लोगों को सही तरीके एवं समय पर फॉर्म जमा कराने के लिए मार्गदर्शन दिया।
वहीं यमुना पार क्षेत्र की सभी उषा कार्यकर्त्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए महिलाओं को फॉर्म भरने और जमा कराने में सहयोग किया।
स्थानीय लोगों ने इस सहयोग के लिए प्रशासन, समाजसेवकों और संगठन के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। अभियान के चलते मौके पर सुव्यवस्थित व्यवस्था देखने को मिली, जिससे लोगों को आसानी और सुविधा के साथ अपना SIR फॉर्म जमा कराने में मदद मिली।

43
2861 views