logo

खबर चलने के चंद सेकेंडों बाद हरकत में आया पीडब्ल्यूडी और ठेकादार

संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)

टहला: ग्राम पंचायत बिरकड़ी से नारायणी माता तिराहे तक पीडब्ल्यूडी डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य में कमी पाए जाने पर हरकत में आया पीडब्ल्यूडी ठेकेदार, जिसमें ठेकेदार के द्वारा मानकों में अनियमिकता पाए जाने पर कानियावास के आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरकर सड़क निर्माण कार्य रुकवाकर प्रदर्शन करते रहे जिसके बाद राजगढ़ पीडब्ल्यूडी जे.ई.एन. मौका स्थल पर जा कर ग्रामीणों से समझाइश करती रही लेकिन कम माल मैटेरियल लगाने से आक्रोशित ग्रामीण मांग पर अड़े रहे।

जे.ई.एन. ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को पुलिस बुलाने की धमकी भरे शब्द भी कहे लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर टस से मस नहीं हुए। जिसके कुछ समय बाद सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मानकों से शुरू हुआ।

3
183 views