logo

*नई धान मंडी रोड, पदमपुर: निर्माणाधीन चौक को लेकर हंगामा, दो पक्ष आमने–सामने*

*नई धान मंडी रोड, पदमपुर: निर्माणाधीन चौक को लेकर हंगामा, दो पक्ष आमने–सामने*
*नवयुवक अंबेडकर संघ एवं भीम आर्मी पदमपुर के कार्यकर्ताओं बोले नहीं सहेंगे बाबा साहब का अपमान*
पदमपुर। नई धान मंडी रोड स्थित अंबेडकर मार्ग पर निर्माणाधीन चौक को लेकर रविवार को एक बार फिर विवाद भड़क गया। लगभग ढाई वर्ष पूर्व इसी चौक के निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को पाबंद किया था, बावजूद इसके रविवार को स्थिति पुनः तनावपूर्ण हो गई।

*रात में लगाया गया लोहे का बोर्ड, संघ ने हटाया*

नवयुवक अंबेडकर संघ पदमपुर ने आरोप लगाया कि पाबंद होने के बावजूद घनश्याम हरवानी पक्ष ने रात के अंधेरे में निर्माणाधीन चौक पर त्रिपाल से ढका हुआ एक लोहे का बोर्ड लगा दिया।
संघ के अध्यक्ष विक्रम फंडा, पूर्व अध्यक्ष राजू बाजीगर और अन्य सदस्यों ने उक्त बोर्ड को ससम्मान हटाकर चौक पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का ध्वज लगाया और स्थान को औपचारिक रूप से संविधान चौक घोषित किया।

*महापरिनिर्वाण दिवस पर लगाए जाने से रोष*

संघ पदाधिकारियों का कहना है कि जब 6 दिसंबर को पूरे देश में डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, उसी दौरान हरवानी पक्ष द्वारा बोर्ड लगाना “अंबेडकर मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन संविधान चौक पर कब्ज़े का प्रयास” है।
उन्होंने इसे बाबा साहेब का अपमान बताते हुए कहा कि इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*अंबेडकर पार्क का नाम बदलने का भी आरोप*

संघ ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले घनश्याम हरवानी पक्ष ने डॉ. अंबेडकर पार्क को गोद लेने के बहाने उसका नाम बदलकर शहीद हेमू कालाणी पार्क कर दिया था। उस समय उन्होंने विरोध नहीं किया, लेकिन अब चौक के नाम पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।

*दोनों पक्ष आमने–सामने, माहौल तनावपूर्ण*

घटना की जानकारी मिलते ही नवयुवक अंबेडकर संघ, भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने–सामने हो गए और आरोप–प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।

*पुलिस ने पहुंचकर कराया मामला शांत*

स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाइश देकर हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
हालांकि, विवाद अभी शांत नहीं हुआ है और क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

0
99 views