#ब्रेकिंग_अपडेट ।। बारातियों ने DTC बस ड्राइवर को पीट -पीटकर मार डाला ।।
दिल्ली के रोहिणी जिला के अमन विहार थाना क्षेत्र में सेक्टर-21 के शिव चौक के पास कल रात एक दर्दनाक घटना हुई ।
👉 जहाँ बारातियों ने मामूली कहासुनी के बाद DTC बस ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
👉पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं ।
👉देखिए वीडियो।
#Delhi #RohiniSector21 #DTC Delhi Police #marriageprocession #delhi #news #जन जन की आवाज़