
सागर संभाग: श्रीराम साहू बने पिछड़ावर्ग महापंचायत के मीडिया प्रभारी
गढ़ाकोटा सागर। पिछड़ावर्ग महापंचायत, मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए
सागर संभाग: श्रीराम साहू बने पिछड़ावर्ग महापंचायत के मीडिया प्रभारी
गढ़ाकोटा सागर। पिछड़ावर्ग महापंचायत, मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए प्रदेश स्तर पर नियुक्तियों का क्रम जारी है। इसी कड़ी में, सागर जिले के श्रीराम साहू को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यों को देखते हुए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने एक आधिकारिक नियुक्ति पत्र जारी करते हुए श्रीराम साहू को सागर संभाग मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि श्रीराम साहू के विचार, कर्तव्यनिष्ठा और पिछड़ावर्ग महापंचायत, म.प्र. के प्रति उनके कार्यों को देखते हुए यह पद प्रदान किया गया है। महापंचायत ने आशा व्यक्त की है कि साहू जी का समर्पण, अनुशासन, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पिछड़ावर्ग की सभी जातियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत एवं शक्तिशाली बनाने में सहयोग देंगे।
इस नियुक्ति पर, श्रीराम साहू ने प्रदेशाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया है। वहीं, मीडिया जगत ने भी उन्हें हार्दिक बधाई दी है। संतोष राज, हेड सुदर्शन टुडे दैनिक अखबार, मध्य प्रदेश, राम मीणा संपादक, डैनी उतपुरे सतपुडा आंचल दैनिक अखबार के डायरेक्टर, जिला सागर से वरिष्ठ पत्रकार लीलाधर साहू, अमित कुमार साहू, नितिन कुमार साहू, छिंदवाड़ा से मनेश साहू संपादक , उज्जैन से योगेश साहू ,अरुण साहू रायपुर छत्तीसगढ़, तेजाराम साहू खातेगांव देवास, ने श्रीराम साहू को इस नई जिम्मेदारी के लिए अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की हैं। श्रीराम साहू की इस नियुक्ति से सागर संभाग में पिछड़ावर्ग महापंचायत के प्रचार-प्रसार और सामाजिक समन्वय के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।