logo

मुजफ्फरनगर- हिन्दू नाबालिग दलित लड़की को ले भागा मुस्लिम युवक। थाने में हंगामा,,

मुजफ्फरनगर के गांव मिमलाना में परसो एक मुस्लिम युवक ओर उसके कुछ अन्य 3 दोस्त एक दलित नाबालिक लड़की को अपहरण करके ले गए। आज मुजफ्फरनगर में युवा जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा अपने कार्यकर्ताओं एवम लड़की पक्ष के ग्रामीणों के साथ थाना कोतवाली में धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि पुलिस 2 दिन से कोई कार्य नही कर रही है ओर ना ही उचित धाराए आरोपियों पर लगाई गई है। गाँव के लोगो ने बताया कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगो की ओर से उनको मारने तक की धमकी दी जा रही है। हंगामा होते देख तुरन्त co मुजफ्फरनगर थाने पहुँचे। co साहब ने आरोपियों के विरुद्ध अपहरण और नाबालिग के तहत धाराए लगाई गई और आश्वासन दिया गया कि लड़की को जल्दी ही बरामद कर लिया जाएगा और जो जो आरोपी केसाथ है उन सब पर कार्यवाही करी जाएगी।इसके बाद वहां से धरना खत्म किया गया और संगठन द्वारा कल तक का समय दिया गया उसके बाद धरना दोबारा एसएसपी मुजफ्फरनगर कार्यालय के सामने होगा।
शिव सेवा की ओर से जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा, सचिव अनुकूल जोशी, विवेक शर्मा, अंकित, विकास, अखिलेश पूरी आदि मौजूद रहे उधर छत्रपति शिवाजी सेवा के प्रदेश मंत्री सुमित बजरंगी व उनके कार्यकर्ता मोजुद रहे।

1
463 views