logo

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2.99 लाख की ठगी, फर्जी वीज़ा पर दुबई से लौटा पीड़ित

तहसील बाजपुर के ग्राम जोगीपुरा निवासी रोहित कुमार के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
शिकायतकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि खुशदीप सिंह निवासी बाजपुर दोराहा की काशीपुर स्थित कलश मंडप रोड, मैदा मिल गली नंबर-1 में दुकान है। आरोप है कि खुशदीप सिंह ने उसे दुबई की एक परफ्यूम कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का लालच दिया। इसके बदले उसने रोहित से 1,68,800 रुपये ऑनलाइन और 1,30,200 रुपये नकद लेकर कुल 2.99 लाख रुपये हड़प लिए।
रोहित के अनुसार, आरोपी ने उसे फर्जी टूरिस्ट वीज़ा और नकली टिकट देकर भेजा, जिसके कारण दुबई एयरपोर्ट पर ही उसे वापस लौटा दिया गया। जब रोहित ने 15 अगस्त को पैसे मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। इस दौरान आरोपी ने पूरी रकम लौटाने का आश्वासन देते हुए 22 अगस्त 2025 तक का समय मांगा, लेकिन निर्धारित समय बीतने पर भी उसने पैसे वापस नहीं किए।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
12 views