पत्रकार अभय शर्मा ने खोला ARTO शामली रोहित राजपुत के खिलाफ मोर्चा
शामली अभय शर्मा के द्वारा arto से जब ओवरलोड वाहनों के सम्बन्ध मे जवाब माँगा गया तों arto ने जवाब से बचते हुये पत्रकार को ये बोल दिया की आप मेरी बाईट लेने के लिए ऑटोरिज्ड नहीं हो अब रोहित राजपुत चारो तरफ से घिरते नज़र आरहे हैँ अभय शर्मा के द्वारा डीएम शामली सूचना विभाग को अवगत कराकर एक लीगल नोटिस arto कार्यालय भेजा हैँ तथा एक लीगल नोटिस मिलते ही परिवहन विभाग मे हड़कंप मचा हुआ हैँ