logo

बृजमनगंज में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन

*बृजमनगंज में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन*

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज, महाराजगंज - बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सौरहा ग्राम सभा में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 102, 181 आदि के बारे में बताया गया। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगल योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं ने मिशन शक्ति टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की। महिलाओं ने कहा कि इस अभियान से उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता मिली है और वे पहले से अधिक सशक्त महसूस करती हैं।

इस अवसर पर उ0नि0 प्रिया वर्मा, महिला कांस्टेबल सौम्या पांडे, महिला कांस्टेबल बेबी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

22
814 views