logo

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 का शनिवार को डीएसए ग्राउंड में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ.....

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का मीडिया कप 2025 सम्पन्न
ग्रीन टीम बनी चैंपियन, रेड टीम उपविजेता
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने चौका लगाया, कमिश्नर सौम्या ने भी की बल्लेबाजी
डीएसए ग्राउंड में पत्रकारों के क्रिकेट उत्सव का शानदार आयोजन

प्रयागराज। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 का शनिवार को डीएसए ग्राउंड में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। एक दिवसीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल चार टीमों—इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ग्रीन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेड, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ब्लू और फोटो जर्नलिस्ट येलो—ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने खेलकर किया। पत्रकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिला अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पिच पर उतरे और चौका लगाया।, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा ने भी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया।, , सनातनी किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ‘टीना माँ’,समर्थ लक्ष्मीकांत तिवारी एन सी आर के सीपीआरओ शशिकांत तिवारी,
महापौर गणेश चंद्र केसरवानी
सूचना अधिकारी इंद्रमणि पांडे, उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय तथा जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि डीएसए ग्राउंड पहुंचे।

फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ग्रीन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेड टीम के बीच 6-6 ओवर का खेला गया।
ग्रीन टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 62 रन बनाए। शक्ति सिंह और अमन ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेड टीम 6 ओवर में मात्र 40 रन ही बना सकी, जिसके चलते ग्रीन टीम विजेता बनी।


पहले मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेड और ब्लू टीम के बीच मुकाबला खेला गया। ब्लू टीम ने 10 ओवर में 68 रन बनाए, जिसे रेड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 7 ओवर में 10 विकेट से जीत लिया।


दूसरे मुकाबले में येलो टीम (फोटो जर्नलिस्ट) और ग्रीन टीम आमने-सामने थीं।
ग्रीन टीम के कप्तान आरव भारद्वाज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।
येलो टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 58 रन बनाए।
जवाब में ग्रीन टीम ने यह लक्ष्य 7 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस मैच में शक्ति सिंह ने 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच और बाद में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया।
बेस्ट फील्डिंग अवार्ड ग्रीन टीम के कप्तान आरव भारद्वाज को मिला।


टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में शहरवासियों और खेलप्रेमियों ने भाग लिया।
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और समाजसेवी
श्री कृष्णा हॉस्पिटल नैनी,
जनहित संकल्प पार्टी (सरदार सेना) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.एस. पटेल,
प्रांजल सेवा संस्थान के संस्थापक,
डॉ नम्रता जायसवाल मारुति डेंटल केयर फ़ॉर लाइफ, संस्थापक सदस्य अकबर खान,
व्यापारी नेता रतन अग्रवाल,
शिवशंकर सिंह
*प्रबन्ध निदेशक* सिक्योरनेट एवं प्रेरक वक्ता एवं लेखक
महामंत्री सिविल लाइंस व्यापार मंडल,
खानम आर्ट गैलरी की संस्थापक जाहिदा बेगम,
बब्बन दुबे,
सचिन मिश्रा,
भाजपा नेता अजय टैटू,
गोपी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
सभी का स्वागत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने माल्यार्पण कर किया।

क्लब के संस्थापक एवं संयोजक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि पत्रकारिता की तनावपूर्ण और भागदौड़ भरी दिनचर्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से मीडिया कप का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस खेल आयोजन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ शहर के अन्य मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

4
723 views