कोटवा के मछरगवा बनकटवा मध्य विद्यालय के कैम्पस मे छात्र की मौत
मोतिहारीकोटवा के मच्छरगवां बनकटवा मध्य विद्यालय कैम्पस के तालाब में छात्र की मौत के बाद थाने लाये गए आधा दर्जन शिक्षकों से चल रही है पूछताछ ...सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की हुई है पुष्टि,छात्र डूबा है या डुबाया गया है इस बिंदु पर पुलिस कर रही हैं जाँच,कल से आधा दर्जन शिक्षकों को कोटवा थाने पर रखकर चल रही है पूछताछ...पुलिस हिरासत पर डीईओ ने कहा की पुलिस अपना काम कर रही हैं,सच सामने आना चाहिएकोटवा के मच्छरगवां बनकटवा मध्य विद्यालय कैम्पस के तालाब में छात्र के मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये गए शिक्षकों को मुक्त कराकर पूछताछ के लिए लाया गया कोटवा थाना.... घटना स्थल पर पहुंचकर एसपी ने लिया जायजा