ट्रेन के डिब्बे के ऊपर चढ़ा सिरफिरा युवक
ट्रेन के डिब्बे के ऊपर चढ़ा सिरफिरा युवकचलती ट्रेन पर चढ़ गया युवककाफी देर ड्रामेबाजी के बाद कंट्रोल रूम ने काटी लाइट तो बची युवक की जानलगभग आधे घंटे तक लेट हुई काशी विश्वनाथ एक्सप्रेसइस दौरान रेलवे फाटक पर लगा रहा लंबा जामसूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ पुलिस युवक को ले गई अपने साथसंत कबीर नगर जिले का रहने वाला है सिरफिरा युवक मोहम्मद अनसमां बेल्हा देवी धाम(प्रतापगढ़)रेलवे स्टेशन के पास नया माल गोदाम रोड का मामला।