"छावनी भिलाई का निस्तारी तालाब आज शराबी नशेड़ियों का अड्डा शासन प्रशासन मौन "
यह सच्चाई जो छावनी भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ वार्ड क्रमांक 40 का निस्तारी दर्री तालाब है, जो आज शराबी नशेड़ियों का सबसे सुरक्षित अड्डा बना हुआ है, जहां तालाब के आसपास चारों ओर शराब की बोतल, पानी की पौच, चखना की पन्नी, और डिस्पोजल गिलास भरपूर मात्रा में दिखाई देता है।
बताते चलें यह तालाब छावनी में एकमात्र निस्तारी के लिए आसपास के परिवार नहाने का प्रमुख साधन है, मगर संध्या होते ही शराबियों नशेड़ियों, और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन कर रह गया, शासन प्रशासन आंखें बंद कर बैठा हुआ है, देखरेख करने का जिम्मा, नगर पालिका निगम भिलाई जो लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर भी निष्क्रिय नजर आ रहा है,
तालाब के चारों ओर जीम का महगे उपकरण लगाए हैं जो धीरे-धीरे कबाड़ होने की स्थिति में दिखाई दे रहा है
नगर निगम भिलाई एक ओर साफ सफाई के नाम पर, सिर्फ दिखावा बनाकर रखा है, पुलिस प्रशासन अपनी खानापूर्ति कर रहा, कभी किसी तरह की कोई घटना होने पर नींद से जागने की बात दिखाई दे रहा है।